Connect with us

News

Rajkot- पानी के प्याऊ द्वारा मानवता की सेवा

Published

on

Brahmakumaris Rajkot

राजकोट- हैपी विलेज रिट्रीट सेंटर में आयोजित ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल विंग की ओर से ट्रेनिंग

Published

on

By

राजकोट हैपी विलेज रिट्रीट सेंटर में आयोजित ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल विंग की ओर से ट्रेनिंग का कार्यक्रम हुआ। १५०  भाई बहनों ने लाभ लिया।

यात्री कृपया ध्यान दें’    इस प्रोजेक्ट अंतर्गत बोरीवली मुंबई से पधारे बी.के. कविता बहन और बीके सुवासभाई  ने कराई ट्रेनिंग।  सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक ट्रेनिंग में कुल 4 सेशन हुए|

  • सफर है जिंदगी
  • आपकी यात्रा सुखमय हो
  • माइंड स्पा
  • ट्रांसपोर्ट ट्रैवल विंग परिचय
  •  गुजरात जॉन प्रभारी राजयोगिनी भारतीदीदी ,आर.के. यूनिवर्सिटी फिजियो डिपार्मेंट डायरेक्टर डॉ अमित शर्मा,  ग्लोबल आयुर्वैदिक हॉस्पिटल असिस्टेंट प्रोफेसर तृषा मैडम,  शैलेश फोर्जिंग डायरेक्टर जयेश सोरठिया ने कैंडल लाइटिंग से ट्रेनिंग का उद्घाटन किया
  • बी.के. कविता ने ट्रेनिंग के दौरान बताया कि जैसे हम अपनी हर यात्रा की पूर्व तैयारी करते हैं वैसे जीवन रूपी सफर में भी अच्छे कर्मों का बीज बोना,सबके साथ मिलकर रहना, दुआओं का स्टॉक साथ रखना आदि तैयारी करें ताकि जीवन का सही रूप से आनंद ले सके|
  • साथी3 दिन के दौरान राजकोट में अन्य कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए जैसे कि आर.के. यूनिवर्सिटी बस ड्राइवर ,मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के बस ड्राइवर, सीनियर स्कूल के बस ड्राइवर, IOC, Balaji Wafers, Rajkot Milk Dairy, RTO, PGVCL आदि में करीब 22  स्थानो पर कार्यक्रम रखे गए जिसका सब ने बहुत ही अच्छा लाभ लिया |
Continue Reading

brahmakumaris

Rajkot – मातेश्वरी जगदम्बा स्मृति मास में विशेष शिवशक्ति महिलाओं के द्वारा सड़क सुरक्षा स्कूटर रैली

Published

on

By

मातेश्वरी जगदम्बा स्मृति मास में विशेष शिवशक्ति महिलाओं के द्वारा सड़क सुरक्षा स्कूटर रैली
राजकोट पंचशील सेवा केंद्र से शास्त्री नगर सेवा केंद्र तक 21 किलोमीटर की स्कूटर रैली का आयोजन किया गया जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तीन चार महिलाओं ने बहुत मौन  के साथ बहुत उमंग उत्साह से भाग लिया दोनों स्थानों पर महिलाओं का तिलक से अभिवादन किया गया एवं पंचशील सेवा केंद्र पर गुजरात जोन डायरेक्टर भारती दीदी जी एवं अंजू बहन की उपस्थिति में प्रतिज्ञा भी करवाई.
 शास्त्री नगर समापन कार्यक्रम में आमंत्रित मेहमानभरत भाई सुरेजा नेचर एंड एडवेंचर क्लब के प्रमुख पर्वतारोही के इंस्पेक्टर रघु भाई धोल किया राजकोट शहर भाजप मंत्री किशोर भाई सुचित्रा श्रीराम गृह उद्योग के उद्योगपतिउपस्थित रहकर इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से यह जन जागृति का संदेश देने का बहुत ही विशेष कार्य कर रहे हैं जो समाज के लिए प्रेरणा रूप है |
Continue Reading

Brahmakumaris Rajkot

Rajkot – सड़क सुरक्षा मोटर बाइक रेली

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज और राजकोट ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा मोटर बाइक रैली
 
सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल बाइक अभियान का आयोजन ब्रह्माकुमारी राजकोट के परिवहन यात्रा प्रभाग और राजकोट शहर यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

राजकोट रेसकोर्स रिंग रोड में हरी झंडी देकर शुभारंभ करते हुए यातायात  परिवहन विभाग गुजरात मंत्री अरविंदभाई रैयानी डेप्युटी  मेयर दर्शिताबेन शाह किशोरभाई राठौड़ एसीपी विजय भाई मल्होत्रा  कलेक्टर धांधल सर  जयेशभाई उपाध्याय (बोलबाला ट्रस्ट) डीवी मेहता (जीनियस गृप) ब्रह्माकुमारी दक्षाबेन  भगवतीबेन, ज्योत्सना बेन रेखाबेन, गीताबेन अंजुबेन सड़क सुरक्षा का संदेश देने निकले 75 बाइक सवार.
Continue Reading

Brahma Kumaris Rajkot