Connect with us

brahmakumaris

यात्री कृपया ध्यान दे – Transport and Travel Wing Training_2024

Published

on

On this day Transport and Travel Wing Training was organized at Happy Village. Welcomed all with badge. This program was started with welcome speech by BK Anju, candle lighting and welcome dance did by Kumari Heer.
This program was divided into four sessions as below
– Life journey : This session conducted with practical experience of life journey by giving different station names and different situations people are facing in life and this announced via devdut(देवदूत) with `यात्री कृपया ध्यान दे` slogan in joyful way and also gave knowledge on how can we be cool in any situations and experience inner peace.
– Second session was conducted based on what is transport and travel wing, in which section we are working, which kind of activities we can do for seva and which resources are available for this. In detail BK Suvashbhai gave knowledge about what is the key tool we can use and whom do we serve with spirituality.
– आपकी यात्रा सुखमय हो – in this session BK Kavita step by step gave understanding on what should we bring and what should we avoid while traveling in spiritual way so that our journey will can be more joyable and peacefulness.
– Mind Spa – in this session how we can do mind spa by giving spiritual knowledge to our mind in different short spiritual videos. In this video knowledge covered related to soul and our who is supreme soul by organized space where people can come and peaceful give time for that and can connect with their soul and got aware more about spirituality.
Also, gift was given to all guest and all together took brahma bhojan. At last, gift, toli given to all and also ice plate served.

brahmakumaris

89वी त्रिमूर्ति शिवजयंती महोत्सव” का भव्य और अदभुत आयोजन

Published

on

By

सर्व पर्वो में पर्व महान – महा शिवरात्रि”

गुजरात जॉन डायरेक्टर आदरणीय भारती दीदीजी की शुभ प्रेरणा से गुजरात की “गोल्डन जुबली – हीरक जयंती वर्ष” के अंतर्गत राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र द्वारा “89वी त्रिमूर्ति शिवजयंती महोत्सव” का भव्य और अदभुत आयोजन किया गया।

इस प्रोग्राम में सबको आकर्षित करने वाला आकर्षक और विशाल 1.50 लाख रुद्राक्ष का 18 फूट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया। और इस कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन 23 फ़रवरी को किया गया। परमात्मा के दिव्य अवतरण का शुभ संदेश जन जन तक पहुंचाने और रुद्राक्ष के शिवलिंग दर्शन का सभी को लाभ मिले उसी लक्ष्य से आस-पास के विस्तार में शिव संदेश बाइक रैली और पीस रैली निकाली गई। जिसमें कई सारे ब्रह्मा वत्सोने भी भाग लिया। साथ ही साथ पूरे शहर में परमात्म संदेश फैलाने के लिये कई सारे न्यूज़ पेपर में प्रेस नोट दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया।
अतिथि में मुख्य रूप से
👉राजकोट के मेयर श्री  नयनाबहन पेढडीया,
👉जिल्ला पंचायत प्रमुख श्री प्रविणाबहन रंगाणी 
👉गघे चेतनभाई – Incharge Of 108
👉केतनभाइ खापड़ – RTO Officer
👉राजकोट के रवि रत्न सेवा केंद्र प्रभारी बी.के.नलिनी, 
👉जागनाथ सेवा केंद्र के प्रभारी बी.के.भगवती बहन, 
👉कोठारिया सेवा केंद्र प्रभारी बी.के.दक्षा बहन,
अवधपुरी सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. रेखा उपस्थित रहे।
कई स्कूलो के प्रिन्सिपल,टीचर्स स्टाफ ओर स्टूडेंट्स ने शिवलिंग दर्शन का लाभ लिया।
सभी अतिथियों का तिलक, फूलों के हार और पुष्प गुच्छ से शुभ स्वागत किया गया। और इसके अंतर्गत सभी नृत्यकारो ने परफॉरमन्स के थ्रू अपनी कलाकृति प्रस्तुत की। प्रोग्राम के अंतर्गत मेयर श्री नयनाबहन पेढडीयाने सबको शिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ कहां की ब्रह्मा कुमारीज़ संस्था विश्व को आध्यात्मिकता की और ले जाने के लिए, मानव जीवन शैली को ऊंच और श्रेष्ठ बनाने के लिए बहुत प्रयास करती है।
अवधपुरी सेवा केंद्र प्रभारी बी.के.रेखा ने शिवरात्रि के पर्व का आध्यात्मिक रहस्य समझते हुए कहा की यह पर्व हमें अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की और जाने की प्रेरणा देता है। यह दिन स्वयं शिव पिता के इस धरा पर दिव्य अवतरण का दिन है। और इस दिन की सबको बधाईयां दी।
कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार द्वारा चलाने वाला “नशा मुक्त भारत अभियान” स्टॉल का आयोजन गया। जिसमें खराब आदतों को भस्म करने के लिए यज्ञ कुंड रखा गया। इसके अंतर्गत कई सारे लोगों ने व्यसन को कम करने का ओर सम्पूर्ण बंध करने का संकल्प किया।
चार अलग अलग पार्ट में
आज के लोगों की जो मांग है की मन हर पल अशांत और कोई न कोई चिंताओं में बिजी रहता है उसको शांत और स्थिर करने के लिये – शांति अनुभूति कुटीर
पूरे विश्व में अत्याचार, भ्रष्टाचार, सुसाइड, फैशन और व्यसन जो दीन भर दीन बढता ही जा रहा है उसकी झलक दिखाने के लिये – कलियुग का स्टोल
परमात्मा के अवतरण का युग और अज्ञानता में डूबी हुई आत्माओं को ज्ञान-समझ देकर विकारों में जाने से बचाने का युग – पुरूषोतम कल्याणकारी संगमयुग। जिसमें चैतन्य में, पिता श्री ब्रह्मा बाबा, ज्ञान की देवी मम्मा और एंजल्स को भी बिठाया गया।
मोरमुकुटधारी और मनमोहक बाल श्री कृष्ण और श्री राधा, देवी – देवताओ की देव नगरी, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया बसेरा करती थीं ऐसा युग – स्वर्णिम युग। जिसमें चैतन्य में श्री लक्ष्मी-नारायण, देवी-देवताओ आदि को रखा गया।
साथ ही साथ “खुशियों की सुपर मार्केट – G Mart” जिसमें 8 अलग अलग शॉप बनाई गई।
जैसे कि
✳️डिवाइन डिजिटल शॉप,
✳️ब्रिलियंट बुक स्टोर,
✳️कुल कुल कोल्ड्रिंक्स,
✳️खुश मिजाज खानी पीनी,
✳️पुण्य कर्म प्रोविजन स्टोर,
✳️स्वर्णिम द्वार ज्वेलर्स,
✳️एवर हल्दी जिम,
✳️नवीनतम नोवेल्टी स्टोर,
फैमिली फर्नीचर मार्ट।
सभी अलग-अलग स्लॉट में अच्छे अच्छे विचारो को रखकर सभी भाई बहनों को शिवरात्रि पर्व के निमित नए साल के लिए कोई एक अच्छी बात जीवन में धारण करने के लिए संकल्प करवाए गए।
ये शिवलिंग एक अज़ायबी की तरह पूरे राजकोट शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बना। सैकड़ों धर्म प्रेमी भाई बहनों ने शिवलिंग दर्शन कर अपने को धन्य ओर भाग्यशाली अनुभव किया। सभी ने बहुत ही रुचि से प्रदर्शनी का भी लाभ लिया।
Continue Reading

brahmakumaris

Guru Purnima Celebration_2024

Published

on

On this day BK sisters gave brief spiritual knowledge on Silence and Satguru with topic અનુભવીએ મૌંનની દિવ્ય ભાષા પુર્ણ કરીએ સતગુરુની અભિલાષા.
The program started with meditation with commentary by BK sister and all BK sisters were sitting on stage and gave powerful vibrations to all. All together gave the greetful supreme soul who is the true Satguru of all souls and took blessings from the Supreme Soul and filled their soul with this positive spiritual energy from satguru .
Welcome dance performance by Kumari Mahi. BK Anju conducted the stage and gave knowledge on Silence and benefits of it. This program was organised as an inspiring and spiritual way to get aware of who our Guru is and what the roles of their as followed
– BK Arti gave knowledge on Supreme Guru and how the Supreme soul comes on this earth as an angel and sends a guru who is our soul`s mother
– BK Tanisha gave knowledge on our second guru is our laukik and alaukik teacher and teacher of all teachers is our supreme soul and performed to represent values of teacher
– BK Pooja gave knowledge that our third guru is our laukik and alaukik father and performed to represent the values of the father.
After this performance another performance Maun Munio was represented by BK sisters that one kind of silence game that Supreme soul teaches us lessons and all participants were identified what that Maun Muni tries to say. All senior BK sisters were there and gave their blessings and powerful spiritual drushti to all. BK Daksha gave blessing and gave brief knowledge on the Supreme soul is here to welfare all of us.
Also, Rajyogini Bharti Didiji gave blessing and brief on without satguru we can`t be perfect and the supreme soul who our true Satguru is shows us the right way. At last, toli given to all.

Continue Reading

brahmakumaris

Children Program_17Jul_2024

Published

on

Program was organized for school students. All students visited the Happy Village. All together did meditation in baba`s room. Also, BK sisters were exercises to all. BK sisters was took spiritual classes to students. Also, had lunch at Happy Village.

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajkot