Connect with us

Mehulnagar

ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट मेहुलनगर में आध्यात्मिक सप्ताह ज्ञानयज्ञ परायण का आयोजन

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट मेहुलनगर द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह आध्यात्मिक ज्ञानयज्ञ पारायण
ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट मेहुलनगर में आध्यात्मिक सप्ताह ज्ञानयज्ञ परायण का आयोजन किया गया जिसका बेड्वाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई और ओपनिंग दीप प्रज्वल्लन करके उधोगपति सनराइज़ फाउनडरी के डायरेक्टर भ्राता मनसुखभाई सभाया भाजप के वोर्ड महामंत्री ,काठियावाडी युवा ग्रुप के डायरेक्टर हिरेंनभाई गोस्वामी ब्र.कु नलिनीबेन् ब्र.कु चेतनाबेन और सभी अन्य महानुभाव ने दीप प्रज्वल्लन करके किया
और अन्य राजकोट के पूर्व मंत्री और वर्तमान के सांसद श्री मोहनभाई धारासभ्य श्री अर्विन्दभाई रैयाणी , राजकोट शहेर भाजप के प्रमुख श्री कमलेशभाई मिराणी ,राजकोट शहेर भाजप के महामंत्री श्री किशोरभाई राठोड ,पूर्व डेप्युटी मेयर श्री विनुभाई घवा ,ओमशांति विध्यालय के डायरेक्टर श्री ठाकरशिभाई पटेल सदभावना परिवार और कई गणमान्य लोगो ने दीप जलाके किया और कई तपस्वी सन्यासी और महंतो ने इस आधात्मिक सप्ताह को श्रवण किया ,
इस परायण में करीबन १०००० लोगो ने कथा श्रवण का और प्रसाद का लाभ लिया

दीप प्रज्वलन उधोगपति सनराइज़ फाउनडरी के डायरेक्टर भ्राता मनसुखभाई सभाया भाजप के वोर्ड महामंत्री ,काठियावाडी युवा ग्रुप के डायरेक्टर हिरेंनभाई गोस्वामी ब्र.कु नलिनीबेन् ब्र.कु चेतनाबेन और सभी अन्य महानुभाव ने दीप प्रज्वल्लन करके किया
धरासभ्य श्री अर्विन्दभाई रैयाणी राजकोट शहेर भाजप प्रमुख श्री कमलेशभाई मिराणी राजकोट शहेर भाजप के महामंत्री श्री किशोरभाई राठोड

Brahmakumaris Rajkot

Rajkot – राजकोट मेहुलनगर सेवाकेंद्र पर कोरोना वॉरियर्स सन्मान और पर्यावरण सुरक्षा

Published

on

By

राजकोट मेहुलनगर सेवाकेंद्र पर विश्व पर्यावरण के दिन वृक्षारोपण और कोराना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों के सम्मान का प्रोग्राम रखा गया
जिसमे पुलिस स्टाफ के साथ
ACP एच एल राठोड़ साहेब
PI. विरल साहेब गढ़वी
PI पी बी जेबलिया साहेब
PSI.पी एम् धाखड़ा साहेब
PSI. एस एन जडेजा साहेब
PSI.आर एन साकलिया साहेब
PI. एन वी पितरोतर मेडम
PI.डी ऐ धांधलियां मेडम और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बीके चेतना बेन ने वृक्षारोपण के बाद प्रतिज्ञा कराई सभी ने पुष्प वर्षा करके महेमानो का उत्साह बढ़ाया और गुलदस्ता शाल मोमेंटो से सम्मान किया सौगात और प्रसाद अर्पण किया

Continue Reading

Brahmakumaris Rajkot

1 लाख 84 साबूदाने से सज्जित शिवलिंग शिवजयंती महोत्सव

Published

on

By

शिवरात्रि के पावन पर्व निमित दिनांक 21-2-2020  को राजकोट मेहुलनगर सेवाकेंद्र पर “ शिवरात्री महोत्सव “ ; न्यूज़ और फोटो

शिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट ( मेहुलनगर ) द्वारा “ शिवरात्रि महोत्सव “ मनाया गया जिसमे शिव रथयात्रा ,अमरनाथ पर्वत ,1 लाख 84 साबूदाना से सुशोभित शिवलिंग दर्शन ,केक कटिंग ,शिवाभिषेक ,शिव ध्वजारोहण ,शिव-शंकर का रहस्य दर्शाती चैतन्य झाँखी, ब्रह्माकुमारिज़ और CJ ग्रुप के सहयोग से सर्व रोग निदान और दवा फ्री मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया |

     जिसमे शिव रथयात्रा का शुभारम्भ PSI श्री विरलभाई गढ़वी साहब और ब्रह्मा कुमारी चेतनाबेन ने  हरी झंडी देकर किया | इस महोत्सव का उदघाटन राजकोट के राजा श्री मांधाता सिंहजी जडेजा साहब ने रीबन कटिंग, दीप प्रज्वलन , शिव ध्वजारोहण और केक कटिंग से किया |

राजकोट मेहुलनगर सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के चेतनाबेन ने महेमानो का तिलक ,गुलदस्ता , साफा , खेस से स्वागत किया | मोमेन्टो से सन्मान किया , ईश्वरीय प्रसाद और सौगात अर्पण की |

SBI के मेनेजर श्री अशोकभाई म्हाले और पोस्ट ऑफिस के मेनेजर श्री अंकुरभाई दोंगा ने महोत्सव की महा आरती का लाभ लिया |

इस महोत्सव का अवलोकन करने कई गणमान्य लोग पहुचे और 2500 भक्तो ने दर्शन का लाभ लेकर व्यसनों का दान किया | महोत्सव के मुख्य अतिथि राजकोट के राजा श्री मांधाता सिंहजी जडेजा साहब , अलौकिक चैतन्य झाँखी से प्रभावित हुए और कहा ब्रहमाकुमारिज़ की नि:स्वार्थ सेवा अवर्णनीय है , और इस तरह की सेवा ओ में हमेशा साथ रहने का वायदा किया |

Continue Reading

brahmakumaris

नि:शुल्क सर्व रोग निदान फ्री दवा फ्री सारवार केम्प

Published

on

नि:शुल्क सर्व रोग निदान केम्प फ्री निदान –फ्री दवा –फ्री सारवार केम्प   

                                                                                                   Date  :  32-2019 रविवार                    

 राजकोट मेहुलनगर सेवाकेन्द्र के वार्षिक उत्सव और राजकोट के गोल्डन जुब्ली के उपलक्ष्य में मेहुलनगर सेवाकेन्द्र पर नि:शुल्क सर्व रोग निदान केम्प फ्री निदान –फ्री दवा –फ्री सारवार केम्प का न्यूज और फोटो  

 ब्रह्माकुमारिज संस्थान के राजकोट मेहुलनगर सेवाकेन्द्र के वार्षिक उत्सव और राजकोट के गोल्डन जुब्ली के उपलक्ष्य में मेहुलनगर सेवाकेन्द्र पर नि:शुल्क सर्व रोग निदान केम्प फ्री निदान –फ्री दवा –फ्री सारवार केम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन राजकोट सबजोन की संचालिका राजयोगीनी भारतीदीदी ने , डेप्युटी मेयर श्री अश्विनभाई मोलिया ,और सभी डोक्टर ,और सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के चेतना और सभी ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया और दीदी ने आशीर्वचन दिया और सभी को गरीबोका मसिहा अवोर्ड से मोमेन्टो देकर  सन्मानित किया और समाजसेवा संस्थान ग्रुप के प्रमुख चिरागभाई धामेचा और राजेन्द्रभाई रोघेलिया ने भारतीदीदी और बी के चेतनाबेन का सन्मान किया और  मेयर श्री ने अपने उद्बोधन में कहा सभी योग करो और तन मन को स्वस्थ बनावो ,और ब्रह्माकुमारी चेतनाबेन ने शब्दों से स्वागत  किया

इस केम्प में डॉ मिलनभाई घोणीया md फिजिश्यन ने 115 दर्दी को चेक किया , डॉ तुषारभाई व्यास ने दांतों के 58 दर्दी को चेक किया  डॉ .रिंकलभाई मेघाणी ने 75 दर्दी को चेक किया ,होमियोपेथी md डॉ कश्यपभाई ने 86 दर्दी को चेक किया ,डॉ हितेषभाई पटेल ने 119 दर्दी को चेक किया .डॉ महेशभाई चावड़ा एक्यूप्रेशर से 130 दर्दी की सारवार की सभी को ब्रह्माकुमारिज की और से दवा फ्री दी गई.

इस केम्प में 583 लोगो ने निदान और सारवार / दवा का लाभ लिया   

  

                                       सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के चेतनाबेन

                                email mehulnagar.rjt@bkivv.org            फोन ;7698576264 =8160626734

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajkot