नि:शुल्क सर्व रोग निदान केम्प फ्री निदान –फ्री दवा –फ्री सारवार केम्प
Date : 3–2-2019 रविवार
राजकोट मेहुलनगर सेवाकेन्द्र के वार्षिक उत्सव और राजकोट के गोल्डन जुब्ली के उपलक्ष्य में मेहुलनगर सेवाकेन्द्र पर नि:शुल्क सर्व रोग निदान केम्प फ्री निदान –फ्री दवा –फ्री सारवार केम्प का न्यूज और फोटो
ब्रह्माकुमारिज संस्थान के राजकोट मेहुलनगर सेवाकेन्द्र के वार्षिक उत्सव और राजकोट के गोल्डन जुब्ली के उपलक्ष्य में मेहुलनगर सेवाकेन्द्र पर नि:शुल्क सर्व रोग निदान केम्प फ्री निदान –फ्री दवा –फ्री सारवार केम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन राजकोट सबजोन की संचालिका राजयोगीनी भारतीदीदी ने , डेप्युटी मेयर श्री अश्विनभाई मोलिया ,और सभी डोक्टर ,और सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के चेतना और सभी ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया और दीदी ने आशीर्वचन दिया और सभी को गरीबोका मसिहा अवोर्ड से मोमेन्टो देकर सन्मानित किया और समाजसेवा संस्थान ग्रुप के प्रमुख चिरागभाई धामेचा और राजेन्द्रभाई रोघेलिया ने भारतीदीदी और बी के चेतनाबेन का सन्मान किया और मेयर श्री ने अपने उद्बोधन में कहा सभी योग करो और तन मन को स्वस्थ बनावो ,और ब्रह्माकुमारी चेतनाबेन ने शब्दों से स्वागत किया
इस केम्प में डॉ मिलनभाई घोणीया md फिजिश्यन ने 115 दर्दी को चेक किया , डॉ तुषारभाई व्यास ने दांतों के 58 दर्दी को चेक किया डॉ .रिंकलभाई मेघाणी ने 75 दर्दी को चेक किया ,होमियोपेथी md डॉ कश्यपभाई ने 86 दर्दी को चेक किया ,डॉ हितेषभाई पटेल ने 119 दर्दी को चेक किया .डॉ महेशभाई चावड़ा एक्यूप्रेशर से 130 दर्दी की सारवार की सभी को ब्रह्माकुमारिज की और से दवा फ्री दी गई.
इस केम्प में 583 लोगो ने निदान और सारवार / दवा का लाभ लिया
सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के चेतनाबेन
email mehulnagar.rjt@bkivv.org फोन ;7698576264 =8160626734